खाता बंद होने से बचाने के लिए SBI के खाताधारकों के लिए आज आखिरी मौका

0
1866

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारकों के लिए आज आखिरी मौका है। अगर आज यानी 28 फरवरी को अपना KYC पूरा नहीं कराया तो आपकी होली खराब होनी तय है। खाते में पैसे होने के बावजूद एसबीआई के ग्राहक उसे न तो निकाल पाएंगे और न ही कोई लेनदेन कर पाएंगे अगर आज अपना केवाईसी पूरा कराने से चूक गए। वहीं एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर ये है कि अगर वे 29 फरवरी से पहले अपने मोबाइल में बैंक का नया ऐप डाउनलोड नहीं कर पाए तो पुराने ऐप से कोई काम नहीं कर पाएंगे। यानी इन दो बैंकों के ग्राहकों के लिए फरवरी 2020 के अंतिम दो दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। 

बंद हो सकता है खाता

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी ब्रांच में आपका खाता है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अगर आपने अबतक अपना केवाईसी पूरा नहीं कराया है तो जल्द करा लें। आपके पास अब चंद दिन बचे हैं वर्ना आपका अकाउंट बंद हो सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर कहा है कि 28 फरवरी 2020 तक अपना केवाईसी (KYC) पूरी करा लें, अन्यथा आप अपने खाते से कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।