Mutual Funds: इन स्कीम में करें निवेश, 5 साल में डबल हो चुके हैं पैसे

0
787

साल 2020 का अंतिम महीना चल रहा है। 2020 आर्थि‍क रुप से बहुतों लोगों अच्‍छा नहीं रहा। तो अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ तो ये खबर आपके ल‍िए वाकई बहुत काम की है। हम अपनी खबर के जरि‍ए आपको 2021 में पैसा कमाने के लिए बढ़िया तरीका बताएंगे। हम अपनी खबर के जर‍िए आपको न‍िवेश करके पैसे कमाने के बारे में बताएंगे। निवेश के बहुत सारे ऑप्शन हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड भी शामिल है। बात 2020 की करें ऐसी ढेर सारी म्यूचुअल फंड स्कीमें रहीं जिन्होंने इस साल बहुत तगड़ा रिटर्न दिया। इनमें आगे भी बढ़िया रिटर्न देने की संभावना है।

5 साल में ये स्कीम पैसे कर चुकी हैं डबल यह साल निवेशकों के लिहाज से उतार चढ़ाव भरा रहा है। खासतौर से इक्विटी या इक्विटी से जुड़े विकल्पों में। बीते दिनों जिस तरह से बाजार में गिरावट आई, उससे इक्विटी म्यूचुअल फंडों का रिटर्न भी बिगड़ गया। 1 से 3 साल के रिटर्न पर असर ज्यादा दिखा है। ऐसे में साल के अंत में अपने पोर्टफोलियो का एक बार फिर आंकलन करने का समय आ गया है। लॉर्जकैप के साथ अब मिडकैप और स्मालकैप स्कीमों में भी तेजी देखी जा रही है। ऐसे में साल 2021 के लिए कुछ बेहतर फंड पर नजर रखा जा सकता है। इस खबर के जरि‍ए 5 साल के प्रदर्शन के आधार पर कुछ फंड की जानकारी दी है। ताक‍ि आप इसके अनुसार बेतहर न‍िवेश व‍िकल्‍प समझ सके।

एक्सिस ब्लूचिप लार्ज-कैप फंड

5 साल का रिटर्न: 15 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2 लाख लांच डेट: 1 जनवरी, 2013 लांच के बाद से रिटर्न: 16% मिनिमम निवेश: 5000 रुपये मिनिमम एसआईपी: 1000 रुपये रिस्क ग्रेड:

केनरा रोबेको ब्लूचिप लार्ज-कैप फंड 5 साल का रिटर्न: 14.45 फीसदी 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.96 लाख लांच डेट: 2 जनवरी, 2013 लांच के बाद से रिटर्न: 14% मिनिमम निवेश: 5000 रुपये मिनिमम एसआईपी: 1000 रुपये रिस्क ग्रेड: लो

एक्सिस मिडकैप 5 साल का रिटर्न: 15 फीसदी 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.03 लाख लांच डेट: 1 जनवरी, 2013 लांच के बाद से रिटर्न: 18.51% मिनिमम निवेश: 5000 रुपये मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये रिस्क ग्रेड: लो डीएसपी मिडकैप फंड 5 साल का रिटर्न: 14.32 फीसदी 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.95 लाख लांच डेट: 1 जनवरी, 2013 लांच के बाद से रिटर्न: 17.59% मिनिमम निवेश: 500 रुपये मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये रिस्क ग्रेड: लो

डीएसपी मिडकैप फंड 5 साल का रिटर्न: 14.32 फीसदी 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.95 लाख लांच डेट: 1 जनवरी, 2013 लांच के बाद से रिटर्न: 17.59% मिनिमम निवेश: 500 रुपये मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये रिस्क ग्रेड: लो

एक्‍स‍िस फोकस्ड 25 मल्‍टी-कैप 5 साल का रिटर्न: 16.54 फीसदी 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.15 लाख लांच डेट: 1 जनवरी, 2013 लांच के बाद से रिटर्न: 16.14% मिनिमम निवेश: 5000 रुपये मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये रिस्क ग्रेड: एवरेज से कम एसबीआई फोकस्ड इक्विटी मल्‍टी-कैप 5 साल का रिटर्न: 14 फीसदी 5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.93 लाख लांच डेट: 1 जनवरी, 2013 लांच के बाद से रिटर्न: 14.51% मिनिमम निवेश: 5000 रुपये मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये रिस्क ग्रेड: एवरेज