बिटक्वॉइन: 1 साल में 130% रिटर्न, 2.5 लाख के बने 6.5 लाख; अब आप भी उठा सकेंगे फायदा

0
720

अब भारत में भी बिटक्वॉइन के जरिए लेन देन संभव हो सकेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बिटक्वॉइन सहित क्रिप्टोकरंसी पर रिजर्व बैंक द्वारा लगाया गया बैन हटा लिया गया है. बिटक्वॉइन दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरंसी है. इसकी कीमतों में पिछले 1 साल के दौरान करीब 130 फीसदी का इजाफा हो चुका है. आज के कारोबारी में बिटक्वॉइन ने 8850 डॉलर का उपरी स्तर टच किया. जबकि एक साल पहले 5 मार्च 2019 को बिटक्वॉइन का भाव 3844 डॉलर था. यानी निवेशकों को 1 साल में 130 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.

1 साल में 2.5 लाख को बनाया 6.42 लाख

5 मार्च 2019 को एक बिटक्वॉइन की कीमत करीब 3844 डॉलर थी. अगर पिछले 1 साल के लिए डॉलर के मुकाबले रुपये की औसत वैल्यू 72.50 मान लें तो एक साल पहले एक बिटक्वॉइन की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये थी. वहीं, 4 मार्च 2010 को यह 8850 डॉलर पर पहुंच गया. इस लिहाज से इसकी कीमत बढ़कर 7.42 लाख रुपये हो गई. साफ है कि महज 1 साल में बिटक्वॉइन में निवेशकों को करीब 4 लाख रुपये का फायदा हो गया.

लांच के बाद से 1100 गुना रिटर्न

बिटक्वॉइन एक पॉपुलर क्रिप्टो करंसी है, जिसमें निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा खासा रिटर्न मिला है. 2008 में जब बिटक्वॉइन लांच हुआ था तो इसकी वैल्यू 8 डॉलर थी. आज यह 8850 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से करीब 12 साल में बिटक्वॉइन ने 1100 गुना या 1 लाख फीसदी रिटर्न दिया है. दिसंबर 2017 में इसकी कीमत 19666 डॉलर के करीब पहुंच गई थी. हालांकि उसके बाद से इसकी कीमतों में गिरावट आई है.

क्या है बिटक्वॉइन?

बिटक्वॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी है. यह एक तरह की डिजिटल करेंसी है, जो क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर संचालित और बनाई जाती है. इस तरह पैसों के लेन-देन के लिए आपको बैंकों तक जाने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास बिटक्वॉइन है, तो इसकी कीमत और वैल्यू उसी तरह मानी जाएगी जैसे ईटीएफ में कारोबार करते समय सोने की होती है. आप बिटक्वॉइन के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इसे निवेश के रूप में भी रख सकते हैं.

कैसे काम करता है

आप बिटकॉइन को अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर बिटक्वॉइन वॉलेट के रूप में इंस्टॉल कर सकते हैं. इससे आपका पहला बिटक्वॉइन एड्रेस बनेगा और जरूरत पड़ने पर आप एक से ज्यादा एड्रेस भी बना सकते हैं. अब आप अपने मित्रों को अपना बिटकॉइन एड्रेस दे सकते हैं. इसके बाद आप उनसे पेमेंट ले सकते या उन्हें पेमेंट कर भी सकते हैं.